बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. गोवा विधानसभा चुनाव 2022
  3. गोवा विधानसभा चुनाव 2022
  4. 7 big announcements of Kejriwal regarding employment before Goa assembly elections
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जनवरी 2022 (21:25 IST)

गोवा विधानसभा चुनाव से पहले रोजगार को लेकर केजरीवाल की कई 7 बड़ी घोषणाएं

Arvind Kejriwal
गोवा। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी भी सक्रिय हो गई है। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गोवा के लोगों के लिए  हमने खास प्लान तैयार किया है।
 
उन्होंने कहा कि यदि गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है ‍तो लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी सात ही 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने गोवा में भी ‘रोजगार गारंटी’ की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तो मीडिया वाले पूछते थे कि मुफ्त बिजली के लिए पैसे कहां से आएंगे? लेकिन, हमने लूट रोकी, ईमानदारी से सरकार चलाई, उससे इतना पैसा बचने लगा कि सबकी बिजली मुफ्त कर दी गई। 
 
केजरीवाल ने कहा कि मैं जो कहता हूं वह करता हूं क्योंकि मैं नेता नहीं हूं और न ही मुझे राजनीति आती है। मुझे लोगों की तकलीफ समझ में आती है क्योंकि मैं जनता का आदमी हूं। 
 
नौकरियों के लिए कीं 7 घोषणाएं : 
1. बिना रिश्वत के सरकारी नौकरी। 
2. सरकारी नौकरी पर गोवा के युवाओं का अधिकार।
3. नौकरी नहीं मिलने तक 3000 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता। हर परिवार में एक बेरोजगार युवा को नौकरी। 
4. 80 फीसदी नौकरियां गोवा के युवाओं के लिए रिजर्व।
5. कोरोना से बर्बाद टूरिज्म से जुड़े परिवारों के लिए 5000 रुपए प्रतिमाह। 
6. माइनिंग से जुड़े हुए लोगों के परिवारों को 5000 रुपये महीना। यह राशि माइनिंग का काम फिर से शुरू होने तक दी जाएगी। 
7. युवाओं के लिए स्किल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी।