मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 killed in JCB ditch in Kullu district
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (18:43 IST)

कुल्लू जिले में जेसीबी के खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत

कुल्लू जिले में जेसीबी के खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत - 4 killed in JCB ditch in Kullu district
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के बंजार अनुमंडल के ग्रोहा गांव में आज मंगलवार सुबह एक जेसीबी के गहरी खाई में गिरने से लोक निर्माण विभाग जेसीबी के 1 संचालक समेत 4 मजदूरों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए।

 
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव सिंह ने हादसे की पुष्टि करते बताया कि थाना बंजार की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को बाहर निकाला। एक निर्माण स्थल पर जाते समय निष्पादक संचालकों ने 5 व्यक्तियों को लिफ्ट दी लेकिन भारी मशीन अचानक एक संकरे रास्ते में संतुलन खो बैठी और 500 मीटर की खाई में गिर गई। घायलों को 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल बंजार पहुंचाया गया।
 
उन्होंने कहा कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और हादसे के शिकार सभी लोग पीडब्ल्यूडी के बेलदार हैं। सभी कर्मचारी सुबह जेसीबी पर सवार होकर काम पर जा रहे थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतकों की पहचान की जा रही है। गुरदेव सिंह ने कहा कि पुलिस टीम ने शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
Crime News: किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या, शव नदी में फेंका, तलाश जारी