शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 terrorists killed in Pulwama encounter
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 जुलाई 2021 (09:11 IST)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, लश्कर के पाक कमांडर अबू हुरैरा समेत 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, लश्कर के पाक कमांडर अबू हुरैरा समेत 3 आतंकी ढेर - 3 terrorists killed in Pulwama encounter
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

आईजीपी  कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी कमांडर ऐजाज उर्फ अबू हुरैरा है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।

सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले में आईईडी निष्क्रिय : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा चिनार के एक पेड़ के नीचे लगाए गए आईईडी को सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
 
काजीगुंड इलाके में दामजेन गांव के बाहरी इलाके में चिनार के पेड़ के नीचे एक आईईडी देखा गया था। पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने तुरंत ही इलाके की घेराबंदी की और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया।
 
ये भी पढ़ें
जम्मू के अरनिया सेक्टर में दिखा ड्रोन, BSF जवानों ने चलाई गोलियां