महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 3 बच्चों ने दी Delta Plus को मात
मुंबई। महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 3 बच्चों ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के डेल्टा प्लस (Delta Plus) वैरिएंट को मात दे दी। ये बच्चे कुछ समय पहले संक्रमित पाए गए थे। यह जानकारी जिला सिविल सर्जन ने दी है।
रत्नागिरी जिले में अब तक 3 हजार बच्चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिला सर्जन ने कहा कि बच्चों में से केवल एक की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इस बीच राज्य में डेल्टा प्लस वेरियंट के 21 मरीज मिले हैं। रत्नागिरी में डेल्टा प्लस का पहला मरीज मिला था साथ ही पहली मौत भी रत्नागिरी के संगमेश्वर दर्ज की गई थी।
डेल्टा प्लस वैरिएंट से मौत के बाद संगमेश्वर के 3 गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है और यहां कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए गए हैं।
ठाणे में 375 नए मामले : दूसरी ओर, राज्य के ठाणे में कोविड-19 के 375 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5 लाख 31 हजार 575 हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए।
उन्होंने बताया कि 16 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10 हजार 661 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।