तेलंगाना में 22 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
Telangana News : प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के 22 सदस्यों ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुलुगु जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आत्मसमर्पण करने वालों में संगठन के तीन क्षेत्र समिति सदस्य, एक पार्टी सदस्य और क्रांतिकारी जन समिति के 18 सदस्य शामिल हैं।
आत्मसमर्पण करने वाले तीन क्षेत्र समिति सदस्य मदवी मासा (मुलुगु जिले के मूल निवासी) और मुचाकी जोगा राम उर्फ जोगा और थाटी जोगा पुवर्थी (दोनों छत्तीसगढ़ के मूल निवासी) हैं। इसमें कहा गया कि तीनों विभिन्न हिंसक घटनाओं में शामिल थे जिनमें कई सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour