मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 100% govt jobs not possible even if God becomes Chief Minister : Goa CM Pramod Sawant
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 अक्टूबर 2020 (18:37 IST)

भगवान भी मुख्‍यमंत्री बन जाएं, फिर भी सबको नहीं मिल सकती सरकारी नौकरी : प्रमोद सावंत

भगवान भी मुख्‍यमंत्री बन जाएं, फिर भी सबको नहीं मिल सकती सरकारी नौकरी : प्रमोद सावंत - 100% govt jobs not possible even if God becomes Chief Minister : Goa CM Pramod Sawant
बिहार चुनाव 2020 में बेरोजगारी एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनकर सामने आया है। इसी बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant)  का एक बेतुका बयान सामने आया है।

सावंत ने कहा कि भगवान आ जाएं, फिर भी सबको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। सावंत ने कहा कि अगर कल भगवान भी सीएम बन गए तो सभी को नौकरी देना संभव नहीं है।
 
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने वर्चुअल रूप से पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कहा कि सभी उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी दिलाना भगवान के हाथों में भी नहीं है।
सावंत अपनी सरकार के महत्वाकांक्षी ‘स्वयंपूर्ण मित्र’ आउटरीच पहल को लॉन्च करने के बाद सावंत पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रहे थे। सावंत ने कहा कि अगर कल भगवान भी सीएम बन गए तो सभी को नौकरी देना संभव नहीं है।
 
सीएम ने कहा कि 100 प्रतिशत युवाओं को नौकरी देना किसी भी स्थिति में संभव नहीं है। सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि गांव के लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए 'स्वयंपूर्ण मित्र’ पहल शुरू की है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
CM योगी की चेतावनी, 'लव जिहाद' चलाने वाले नहीं सुधरे तो 'राम नाम सत्य है' की यात्रा शुरू होगी