शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

करोड़ों रुपए मूल्य की दुर्लभ मूर्ति बरामद

भगवान विष्णु
पुलिस की एसओजी टीम ने सोमवार को बिहार से चुराकर लाई जा रही दस करोड़ रुपए मूल्य की भगवान विष्णु की एक मूर्ति बस से बरामद की और चार मूर्ति तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया कि एसओजी टीम की एक सूचना पर भरदह थाने के कनसहरी तिराहे पर सिवान से वाराणसी जा रही बस की जाँच करने पर एक बोरे में रखी भगवान विष्णु की चारभुजा वाली पूर्ण मूर्ति बरामद हुई। मूर्ति ला रहे चार मूर्ति तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया।

बीएचयू वाराणसी के पुरातत्व विभाग के निदेशक ने मूर्ति को अति दुलर्भ बताते हुए उसकी कीमत 10 करोड आँकी है।