Rajasthan Rain : राजस्थान में मानसून मेहरबान, जुलाई में 77 प्रतिशत अधिक बारिश
Rajasthan Rain : राजस्थान में इस साल मानसून (Monsoon) मेहरबान है और लगभग पूरे राज्य में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई माह में राज्य में औसत से 77 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।
बारिश से राहत मिलने की संभावना : हालांकि आज शुक्रवार को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, वहीं शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। 2 अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान मध्यम से भारी बारिश होगी। शुक्रवार सुबह 8.3 बजे तक के 24 घंटे में लगभग पूरे राज्य में बारिश हुई। कई जगह भारी से अति भारी बारिश भी दर्ज की गई। सबसे अधिक 185.0 मिलीमीटर वर्षा तारानगर (चूरू) में हुई।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta