गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Ramesh Bidhuri made election incharge of Tonk district
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (22:53 IST)

Rajasthan Election : सचिन पायलट के गढ़ में रमेश बिधूड़ी को बनाया चुनाव प्रभारी

Ramesh Bidhuri
Rajasthan Politics News : भाजपा ने संसद में अभद्र टिप्पणी करने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें सचिन पायलट के गढ़ में कांग्रेस को टक्कर देने के लिए राजस्थान के चुनावी रण में उतार दिया है। बिधूड़ी टोंक जिले का प्रभारी बनाया गया है। गौरतलब है कि टोंक एक मुस्लिम बाहुल्य सीट है।
 
खबरों के अनुसार, भाजपा ने संसद में अभद्र टिप्पणी करने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें सचिन पायलट के जिले टोंक का प्रभारी बनाया गया है। वर्तमान में टोंक से कांग्रेस नेता सचिन पायलट विधायक हैं। 2018 के चुनाव में भाजपा ने यहां से यूनुस खान को चुनाव लड़ाया था। 
 
ये फैसला ऐसे समय पर आया है, जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं और अभी तक सचिन पायलट के टोंक से दोबारा लड़ने के सवाल पर संशय बना हुआ है। ऐसे में भाजपा द्वारा बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारना कांग्रेस के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

जिले में बड़ी संख्या में गुर्जर समुदाय होने के कारण भाजपा मानती है कि बिधूड़ी गुर्जर वोट उसके पक्ष में ला सकती है क्योंकि बिधूड़ी भी गुर्जर समुदाय से आते हैं। सचिन पायलट भी गुर्जर हैं। बिधूड़ी राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा के जमीनी नेताओं में आते हैं तथा अपने निर्वाचन क्षेत्र में उनका खासा असर है।
 
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में बीएसपी सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी की थी। उनके उस व्यवहार की विपक्षी दलों ने खूब निंदा की थी, जिसके बाद सांसद का ये बयान संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया था।
Edited By : Chetan Gour