गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. amit shah attacks I.N.D.I.A in rajasthan
Written By
Last Updated : रविवार, 3 सितम्बर 2023 (15:18 IST)

डुंगूरपुर में गरजे अमित शाह, सत्ता के लिए सनातन धर्म का अपमान

डुंगूरपुर में गरजे अमित शाह, सत्ता के लिए सनातन धर्म का अपमान - amit shah attacks I.N.D.I.A in rajasthan
amit shah in rajasthan : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डुंगूरपुर में रैली में I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि 2 दिन से आप इस देश की संस्कृति और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।
 
पूर्व भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के दो प्रमुख दल कांग्रेस और डीएमके कह रहे हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए। तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने कि लिए इन लोगों ने 'सनातन धर्म' का अपमान किया है।
 
उन्होंने कहा कि राहुल बाबा ने कहा कि जो हिंदू संगठन है वह लश्कर-ए-तैयबा से भी अधिक खतरनाक है। राहुल बाबा आप हिंदू संगठन की तुलना लश्कर-ए-तैयबा से कर रहे हैं, तो वहीं आपके गृहमंत्री कहते थे हिंदू टेरर चल रहा है। ये I.N.D.I.A गठबंधन वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
 
उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्ष में भ्रष्टाचार, घोटाले तथा तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कोई लाल कपड़े पहनता है तो राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत को लाल डायरी दिखती है। इस लाल डायरी में ‘खनन, कालीसिंध, शिक्षक घोटाले’ का ब्योरा है।
 
अमित शाह ने कहा कि आज बेणेश्वर धाम की इस पावन धरा पर भाजपा की 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' की शुरुआत होने जा रही है। डूंगरपुर की धरती हमेशा वीरों की धरती रही है। यहीं राजस्थान और गुजरात के आदिवासी भाईयों ने महाराणा प्रताप के साथ रहकर वर्षों तक युद्ध करके मुगलों की सेना के दांत खट्टे किए थे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
घोड़ों को नहीं घास, गधे खा रहे च्यवनप्राश, क्या हैं गडकरी के बयान के मायने?