गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2024-25
  3. पिछले बजट
  4. Union Budget 2013-14
Written By WD

बजट 2013-14 के मुख्य बिंदु

बजट 2013-14 के मुख्य बिंदु - Union Budget 2013-14
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को संसद में अपना आठवां आम बजट पेश किया। देश में आम चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं, इसलिए यह इस सरकार का अंतिम आम बजट होगा। बजट से जुड़े मुख्य बिंदुओं पर एक नजर।

* अगली योजना में 8 प्रतिशत विकास का लक्ष्य
* सरकार समावेशी विकास के लिए काम करती है
* कोई भी वर्ग पीछे नहीं रहे यही प्रयास
* महिलाएं, एससी, एसटी कोई पीछे न छूटे।
* 11वीं योजना अविध के दौरा औसत विकास दर सबसे अधिक
* सीएसओ ने 2012 -13 के लिए 5 प्रतिशत विकास दर का अनुमान किया
* 8 प्रतिशत विकास दर प्राप्त करना चुनौ‍ती
* संकट से निपटने के लिए मदद की जरूरत।
* चीन, इंडोनेशिया से भारत आगे।
* हम दुनिया से अछूते नहीं
* उंची विकास दर हासिल करना मुश्किल नहीं
* पूरी दुनिया में मंदी का दौर
* आयात निर्यात जीडीपी का 43 प्रतिशत
* विकास दर 5 से 5.5 रहने का अनुमान
* वित्त मंत्री पेश कर रहे हैं बजट।
* मैं अपना बजट भाषण छोटा, सीधा और सरल रखना चाहूंगा।
* संसद में पहुंचे वित्त मंत्री पी. चिदंबरम।
* पहले कैबिनेट ने मंजूर किया बजट, बाद में संसद में हुआ पेश।
* 10 बजे राष्ट्रपति से मिलकर संसद भवन पहुंचे चिदंबरम।
* साढ़े 9 बजे राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे चिदंबरम।
* बजट की कॉपी संसद पहुंची।
ये भी पढ़ें
आम बजट 2014-15 के मुख्य बिन्दु