सीमा हैदर प्रयाग महाकुंभ में चढ़ाएगी 51 लीटर गाय का दूध, पाकिस्तानी पति झल्लाया
Seema Haider: पाकिस्तान से साल 2023 में गैरकानूनी तरीके से भारत आ गई मुस्लिम शादीशुदा सीमा हैदर ने अपने हिंदू प्रेमी सचिन मीणा से शादी करली थी और अब वह प्रेगनेट है। चार बच्चों की मां सीमा पांचवीं बार गर्भवती हुई है। सीमा ने कहा कि उसकी भी इच्छा है कि वह महाकुंभ में जाकर संगम त्रिवेणी में गंगा स्नान करें. लेकिन, गर्भवती होने की वजह वह अभी जा नहीं सकती है। इसलिए मेरी तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह 51 लीटर गाय का दूध लेकर प्रयागराज पहुंचेंगे और मां गंगा को समर्फित करेंगे।
ALSO READ: सीमा हैदर के बाद महवीश, 2 बच्चों के पिता के प्यार में पाकिस्तानी सरहदों को किया पार
सीमा और सचिन ने भी वीडियो संदेश जारी कर कहा, हमलोग तो जा नहीं सकते. लेकिन, हमदोनों की तरफ से 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाया जाएगा। मैं कभी न कभी गंगा नहाने जरूर जाऊंगी। मैं देख रही हूं कि किस तरह लोगों में महाकुंभ को लेकर आस्था जुड़ी है। मैं जरूर गंगा नहाने प्रयागराज जाऊंगी।
गौरतलब है कि सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई थी। भारत पहुंचकर सीमा हैदर ने प्रेमी सचिन मीणा से शादी कर ली। सचिन मीणा से शादी करने के बाद सीमा हैदर अब गर्भवती हो गई है। सीमा ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। सीमा पाकिस्तान में सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने बाली है। साल 2019 में ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए सीमा और सचिन का प्यार परवान चढ़ा और अंतत: सीमा अपने बच्चों के साथ भागकर भारत आई गई और दोनों ने शादी कर ली।
सीमा हैदर द्वारा कुंभ में गंगा नदी को 51 लीटर गाय का दूध अर्पित करने की खबरों को लेकर सीमा के पहले पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने भारत के विदेश मंत्री से एस. जयशंकर से न्याय दिलाने की अपील की है। गुलाम ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी की मदद से अपने बच्चों का संरक्षण हासिल करने की बात की है। वह वीडियो में कह रहा है कि सीमा हैदर हिंदू बन गई है और मेरे बच्चों को भी हिंदू बना दिया है। गुलाम चाहता है कि उसके बच्चे हिंदू नहीं बने। गुलाम हैदर ने अपने चार बच्चों की कस्टडी लेने के लिए एक भारतीय वकील को नियुक्त किया है।
बर्नी ने कहा कि भारतीय वकील अली मोमिन को नियुक्त किया है और भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए पावर आफ अटार्नी भेज दी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि मामला शुरू किया गया है या नहीं। गुलाम हैदर ने कहा कि 2023 से अपने बच्चों को नहीं देखा है।
- एजेंसी