चीन ने विश्वास व्यक्त किया कि मुशर्रफ के इस्तीफे के बाद उनके दक्षिण एशियाई पड़ोसी देश में राजनीतिक तथा आर्थिक स्थिरता बनी रहेगी।
विदेशी मंत्रालय के प्रवक्ता किन गांग ने कहा अपने कार्यकाल में मुशर्रफ ने द्विपक्षीय संबंधों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं।
चीन के शीर्ष नेताओं के साथ नजदीकी संबंध रखने वाले मुशर्रफ ने आठ अगस्त को बीजिंग ओलिम्पिक समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम रद्द कर दिया था।
अपने खिलाफ पीपीपी नीत गठबंधन सरकार द्वारा महाभियोग प्रस्ताव लाए जाने की घोषणा के बाद मुशर्रफ ने अंतिम क्षणों में अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी थी।