सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Prime Minister Narendra Modi met the players before the start of Paris Olympics 2024
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (12:01 IST)

Paris Olympics शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की

Paris Olympics शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की - Prime Minister Narendra Modi met the players before the start of Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओलिंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे पक्का विश्वास है कि इस बार भी खेल के मैदान में आप भारत का नाम रोशन करके आएंगे।
 
उन्होंने कहा कि ये देश के लिए कुछ कर गुजरने का एक अवसर होता है। आप अपनी तपस्या से इस स्थान पर पहुंचे हैं। अब आपके पास अवसर है देश को कुछ देने का। जो खेल के मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है, वो देश के लिए गौरव लेकर आता है। मुझे पक्का विश्वास ही कि हमारे सभी साथी इस बार पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़कर आएंगे।
 
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग जानते हैं कि खेल जगत में प्रैक्टिस और कंसिसटेंसी का जितना महत्व है, उतना ही महत्व नींद का भी है। मैं आपसे आग्रह से कहूंगा कि खेल जगत के लिए अच्छी नींद बहुत जरूरी है। इसलिए कितना ही एक्साइटमेंट क्यों न हो, आप नींद से कांप्रोमाइज न करें और गहरी नींद लें।

उन्होंने कहा कि भारत की कोशिश है कि 2036 ओलंपिक की मेजबानी हम अपने देश में करें। इस दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर बहुत काम चल रहा है।
 
ओलंपिक इस साल का सबसे बड़ा इवेंट है. इसका आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा। भारत पेरिस ओलंपिक के लिए लगभग 120 खिलाड़ियों का दल भेज रहा है. भारत की नजर इस बार ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने पर है। 
ये भी पढ़ें
1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि