नृसिंह जयंती 2018 : क्या करें इस दिन, जानें 7 काम की बातें...
वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को नृसिंह जयंती व्रत किया जाता है। वर्ष 2018 में यह व्रत 28 अप्रैल, शनिवार को मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान श्री नृसिंह ने खंभे को चीरकर भक्त प्रह्लाद की रक्षार्थ अवतार लिया था।
आइए जानें नृसिंह जयंती के दिन क्या करें, जानिए...
* इस दिन व्रती को दिनभर उपवास रहना चाहिए।
* सामर्थ्य अनुसार भू, गौ, तिल, स्वर्ण तथा वस्त्रादि का दान देना चाहिए।
* क्रोध, लोभ, मोह, झूठ, कुसंग तथा पापाचार का त्याग करना चाहिए।
* इस दिन व्रती को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
* व्रती को इच्छानुसार धन-धान्य की प्राप्ति होती है।
* व्रत करने वाला व्यक्ति लौकिक दुःखों से मुक्त हो जाता है।
* भगवान नृसिंह अपने भक्त की रक्षा करते हैं।