• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. NRI News
Written By

विदेशी मामलों की समिति में बेरा पुन: नामित

विदेशी मामलों की समिति में बेरा पुन: नामित - NRI News
वॉशिंगटन। भारतीय अमेरिकी अमी बेरा को विदेशी मामलों की समिति के डेमोक्रेट सांसदों ने सर्वसम्मति से चुना। विदित हो कि बेरा पहली बार संसद में चुने जाने के समय से ही विदेशी मामलों की संसदीय समिति में शामिल रहे हैं। इन समितियों के सदस्यों का नामांकन उनकी सदन में वरिष्ठता और उम्र को देखते हुए की जाती है।

 
बेरा (51) मौजूदा कांग्रेस में इकलौते भारतीय अमेरिकी हैं और 1950 में दलीप सिंह सौंद तथा 2000 के दशक में बॉबी जिंदल के बाद प्रतिनिधि सभा में तीसरे भारतीय अमेरिकी हैं। तीसरे कार्यकाल के निर्वाचित होने वाले बेरा, दलीप सिंह सौंद की बराबरी कर चुके हैं,  जो 29वें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट ऑफ कैलिर्फोनिया से जनवरी 1957 से जनवरी 1963 तक प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित हुए थे। जिंदल 2004 और 2006 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए दो बार निर्वाचित हुए और बाद में लुइसियाना के दो बार गवर्नर रहे।
 
अब तक अमेरिकी कांग्रेस में किसी भारतीय-अमेरिकी के सबसे अधिक बार शामिल होने का रेकॉर्ड दलीप सिंह सौंध के नाम था, जिन्होंने 1957 से 1963 के बीच 3 कार्यकालों तक सेवाएं दी। इस जीत के साथ बेरा ने भी इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बेरा को वर्ष 2013 में पहली बार 113 वीं कांग्रेस के लिए पहली बार चुना गया था। वे संसद की अफ्रीका, ग्लोबल हैल्थ, ग्लोबल ह्यूमन राइट्‍स एंड इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन्स तथा एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए संसद की सब कमिटी के भी सदस्य हैं।
 
ये भी पढ़ें
तीन भारतीय अमेरिकियों को पद्मश्री सम्मान