शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Krishna R. Urs Indian origin, ambassador
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , गुरुवार, 29 जून 2017 (10:29 IST)

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी को पेरू का राजदूत नियुक्त किया

Donald Trump
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी कृष्णा आर. उर्स को पेरू में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया है। वर्ष 1986 से सेवारत अमेरिकी राजनयिक उर्स इस समय मैड्रिड में अमेरिका के प्रभारी हैं। वहां वे मिशन के उपप्रमुख भी रहे हैं।

विदेश मंत्रालय की 3 दशक की सेवा के दौरान उर्स ने आर्थिक मुद्दों पर विशेष दक्षता हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अमेरिका के एंडियन क्षेत्र में विस्तारित नीतिगत अनुभव हासिल किया है।

मीडिया में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वे 7 अमेरिकी दूतावासों में सेवारत रहने के अलावा वॉशिंगटन, डीसी में वरिष्ठ नेतृत्व वाले पदों पर रह चुके हैं। उर्स ने टेक्सास विश्वविद्यालय से एमएस और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से बीएस की डिग्री ली है। वह हिन्दी और तेलुगु के अलावा धाराप्रवाह स्पेनिश बोल लेते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बारिश पर प्रवासी कविता : पाहुन...