• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. india day parade
Written By

आनंद कुमार की अमेरिकी भारतीयों से अपील

india day parade
न्यू यॉर्क। प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कराने वाली पटना की चर्चित संस्था सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने अमेरिका में बसे भारतीय मूल के नागरिकों को भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने देश को ज्ञान के क्षेत्र में विश्व में अव्वल बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि भारत को ज्ञान के क्षेत्र में विश्व गुरु बनाने के लिए भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को और अधिक योगदान देना चाहिए।
 
आनंद कुमार ने रविवार को मैडिसन स्क्वायर में भारत दिवस परेड के दौरान कहा, ‘भारत को ज्ञान के विश्व गुरु का पुराना दर्जा वापस दिलाने में मदद के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए।’ कुमार ने कहा कि भारत के पास हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में समृद्ध विरासत रही है और ‘हम सभी लोगों को ज्ञान के इस युग में अपने देश को विश्व गुरु के तौर पर स्थापित करने के लिए योगदान देना चाहिए।'
 
उन्होंने कहा कि यह देखना सुखद है कि भारतीय समुदाय के लोग सिर्फ अपनी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और लगन के दम पर अमेरिका में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं।
ये भी पढ़ें
सूर्यग्रहण के दिन पैदा हुई 'इक्लिप्स'