मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Asha Bhosle Bostan August Tour
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (11:17 IST)

आशा भोसले का बोस्टन में कार्यक्रम

आशा भोसले का बोस्टन में कार्यक्रम - Asha Bhosle Bostan August Tour
बोस्टन। ख्यात गायिका आशा भोसले अगले माह अमेरिका का दौरा करेंगी और इस दौरान वे बोस्टन में जेनरेशन बॉलीवुड यूएसए द्वारा संगीत कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगी। 

इस आशय की जानकारी एक वेबसाइट इंडिया न्यू इंग्लैंड न्यूज में दी गई है कि  रविवार, 20 अगस्त को लिन मेमोरियल ऑडीटोरियम, लिन में रात 7बजे रात्रि में 10 बजे तक आशा भोसले का कार्यक्रम आयोजित होगा। 
 
इस कार्यक्रम के आयोजन से जुड़ी आयोजक नेहा शा ने बताया, 'मैं सोचती हूं कि आशाजी 9 वर्ष बाद बोस्टन आएंगी और उनका यह दौरा अमेरिका में उनका विदाई दौरे के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है।' बोस्टन में सीधे कार्यक्रम के दौरान आशाजी के साथ जावेद अली भी होंगे। वे बोस्टन के अलावा न्यू जर्सी और कैलिफोर्निया में अपने कार्यक्रम पेश करेंगी।
 
शा ने बताया कि अली एक बॉलीवुड पार्श्व गायक हैं जोकि बॉलीवुड में वर्ष 2000 से सक्रिय रहे हैं। विदित हो कि जेनरेशन बॉलीवुड यूएसए भारत से नाटकों, संगीत समारोहों और मंच पर गायन के कार्यक्रम को पेश करता रहा है। हिंदी सिनेमा में एक पार्श्व गायिका आशा भोसले का करियर वर्ष 1943 से शुरू हुआ था और उन्होंने बॉलीवुड में पार्श्व गायन कर छह दशक से अधिक समय गुजारा है।
 
उन्होंने हिंदी सिनेमा की एक हजार से ज्यादा फिल्मों गीत गाने के अलावा कुछेक निजी एलबम्स और भारत तथा विदेशों में बहुत से सोलो कन्सर्ट में भी गाया है। उन्हें बॉलीवुड की एक और महान गायिका लता मंगेशकर की बहन के तौर पर भी जाना जाता है। विदित हो कि भोसले ने हिंदी गानों के अलावा बीस से अधिक भारतीय और विदेशी  भाषाओं में गाने गाए हैं। उन्हें संगीत इतिहास में सबसे अधिक रिकार्डेड कलाकार माना जाता है और उनकी इस उपल‍ब्धि को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्‍स में भी स्थान दिया गया है। भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2000 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और वर्ष 2008 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया है।
ये भी पढ़ें
इस ट्रिक से जानें दूसरे के मन की बात