1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
Written By WD

'लव आबोमा' में मल्लिका

मल्लिका शेरावत
ND

भारतीय सिनेमा में अपना जलवा बिखेरने के बाद बॉलीवुड अदाकारा मल्लिका शेरावत अब हॉलीवुड में भी अपने जलवे बिखेरने की तैयारी कर रही हैं। हॉलीवुड की फिल्म लव ओबामा में मल्लिका डेमोक्रेटिक पार्टी की कार्यकर्ता की भूमिका निभा रही हैं। कनाडा निवासी विलियम डियर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

केन्स फिल्मोत्सव के भारतीय पैवेलियन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मल्लिका ने बताया कि वह इस फिल्म में डेमोक्रेटिक पार्टी के हितों के लिए कार्यरत स्वयंसेविका की भूमिका निभा रही हैं। लव ओबामा एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह रिपब्लिक पार्टी के एक ऐसे अश्वेत स्वयंसेवक की कहानी है जो अमेरिका में गत वर्ष राष्ट्रपति चुनावों के दौरान एक भारतीय अमेरिकी लड़की से प्यार करने लगता है लेकिन कहानी में रोचक मोड यह है कि वह लड़की डेमोक्रेटिक पार्टी की समर्थक है।

डियर ने बताया कि इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के दौरान सितंबर में फिल्म का प्रीमियर किया जाएगा। वह फिल्म इस वर्ष अक्टूबर में अमेरिका में रिलीज होगी। संयोग से उसी समय अमेर‍िकी कांग्रेस के मध्यावधि चुनाव भी होने वाले हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान भी उनके साथ हैं।