रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
Written By ND

बाफ्टा में 'अवतार' को आठ नामांकन

बाफ्टा अवार्ड
ND
ब्रिटेन के मुख्य फिल्म पुरस्कार बाफ्टा में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'अवतार एन एजुकेशन' और 'द हर्द लॉकर' फिल्मों को आठ-आठ नामांकन मिले हैं।

बाफ्टा पुरस्कार के संयोजकों ने बताया कि डिस्ट्रिक-9 को सात, अभिनेता ब्रैड पिट की इनग्लोरियस बास्टर्ड्स और जार्ज क्लूनी की अप इन द एयर को छः नामांकन मिले हैं। ये पुरस्कार 21 फरवरी को ‍िवतरित किए जाएँगे।