विधि : लहसुन को पानी में डालकर उबालें, पक जाने के बाद पानी में से निकाल दें, शक्कर में थोड़ा-सा पानी डाल कर पिघलाएँ और उसमें उबला हुआ लहसुन डालकर फिर उबालें, जरूरत पड़ने पर थोडा-सा पानी और डाल सकते हैं।
ठंडा होने के बाद जार में भरकर रख दें। यह लहसुन का जेम 8 से 10 दिन तक खराब नहीं होता।