शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. माँसाहारी व्यंजन
  4. Chicken Chops Recipe
Written By

Eid Ul Fitr Foods : मसालेदार चिकन चॉप्स

Eid Ul Fitr Foods
सामग्री :
 
4 मध्यम आकार के चिकन के टुकड़े, 4 हरी मिर्च, 1 मध्यम आकार का प्याज, 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा अदरक-लहसुन, आधा छोटा चम्मच पेपर कॉर्न, 1 चुटकी हल्दी पावडर, आधा कप बारीक कटा हरा धनिया, 1 बड़ा चम्मच घी और स्वादानुसार नमक।
 
विधि :
 
चिकन को लेकर उसके सभी तरफ छुरी की सहायता से चीरा लगाएं और अलग रखें। अब जार में कटी प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक-लहसुन, पेपर कॉर्न, हल्दी और नमक मिला कर मिक्सर ग्राइंडर में पीसें और एक पेस्ट बना लें।
 
अब इस पेस्ट को चिकन के साथ अच्छी तरह से मिलाएं और एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब एक फ्राइंग पैन में तेल गर्म होने के लिए रखें। जब तेल अच्छा गर्म हो जाए तब इसमें चिकन के टुकड़े ‍डालें और मध्यम आंच पर 10 मिनट तक पकाएं। इसके बाद इसे ढंक दें और तीन मिनट तक या फिर चिकन के नर्म होने तक धीमी आंच पर पकाएं। मसालेदार चिकन चॉप्स को ताजे हरे धनिए की पत्तियों और तली हुई प्याज के साथ परोंसे।