शारदीय नवरात्रि 2021 में ये 9 गलतियां भूलकर भी न करेंगे तो होगा शुभ
अश्विन माह में श्राद्ध पक्ष की समाप्ति के बाद शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ हो जाता है। इस वर्ष 7 अक्टूबर 2021 को नवरात्रि का पर्व प्रारंभ होने जा रहा है। वर्ष की चार नवरात्रियों में से एक इस नवरात्रि पर गरबा उत्सव की धूम रहती है और जगह-जगह पांडाल सजाकर माता को विराजमान किया जाता है। चारों ही नवरात्रियों में उपवास का बहुत महत्व होता है। आओ जानते हैं कि नवरात्रि में कौनसी 9 गलतियां नहीं करना चाहिए।
1. दाढ़ी, नाखून, बाल नहीं कटवाएं।
2. पूजा-पाठ में गलतियां नहीं करें। पूजा के अंत में भूलचूक के लिए माता से क्षमा मांगे।
3. मांस, मदिरा, तामसिक भोजन आदि का सेवन ना करें।
4. ब्रह्मचर्य को ना तोड़े अर्थात ब्रह्मचर्य का पालन करें।
5. अपशब्द का प्रयोग नहीं करें। अर्थात किसी को गाली देना, किसी का अपमान करना, कटू वचन कहना आदि कार्य नहीं करें।
6. शरीर और घर को गंदा ना रखें। नवरात्रि के दौरान घर को साफ सुधरा रखें और प्रतिदिन स्नान करें।
7. दिन में शयन नहीं करें। नवरात्रि के दौरान दिन में शयन नहीं करना चाहिए। यदि जागरण रखा है तो शयन कर सकते हो। हालांकि इसके लिए किसी पंडित से सलाह जरूर लें।
8. खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। उपवास को उपवास की तरह ही करें। दो समय पेटभरकर खिचड़ी खाने का कोई मतलब नहीं।
9. व्रत के नियम को नहीं तोड़ना चाहिए। अर्थात यदि एक बार यदि नौ दिनों तक व्रत का संकल्प ले लिया है तो उसे बीच में ही तोड़े नहीं। हालांकि बीमारी की हालत में या किसी अत्यंत जरूरी कारण के चलते माता से क्षमा मांगकर व्रत तोड़ सकते हो।