नवरात्र में भी प्रसन्न होते हैं श्री गणेश, पढ़ें यह 3 मंत्र
बुद्धि तथा ज्ञान प्राप्ति के लिए गणपति साधना हर समय सरल व उपयुक्त मानी गई है। नवरात्रि में भी पहले श्री गणेश पूजन किया जाता है लेकिन पुराण कहते हैं कि इन दिनों श्री गणेश के इन मंत्रों की माला विशेष फलदायक है। श्री गणेशजी की यह मंत्र माला अवश्य करें।
1. 'ॐ गं गणपतये नम:' की 21 माला नित्य करें।
2. 'ॐ वक्रतुण्डाय हूं' की 21 माला मूंगे की नित्य करें।
3. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्व जनं मे वशमानाय स्वाहा की सिर्फ 11 माला करें।