शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. नवरात्रि
  4. navdurga

नवरात्रि में किस तिथि पर करें किस देवी का पूजन, जानिए...

navdurga
शक्ति की उपासना का पर्व 'नवरात्रि' प्रतिपदा से नवमी तक सनातन काल से मनाया जा रहा है। इन दिनों नवरात्रि की 9 देवी शक्तियों की आराधना की जाती है। आइए जानते हैं नवरात्रि में किस तिथि पर करें किस देवी का पूजन करें... 
नवरात्रि और 9 देवियों का पूजन : 
 
1. प्रतिपदा तिथि : घटस्थापना, श्री शैलपुत्री पूजा
 
2. द्वितीया तिथि : श्री ब्रह्मचारिणी पूजा
 
3. तृतीया तिथि : श्री चन्द्रघंटा पूजा
 
4. चतुर्थी तिथि : श्री कूष्मांडा पूजा
 
5. पंचमी तिथि : श्री स्कंदमाता पूजा
 
6. षष्ठी तिथि : श्री कात्यायनी पूजा
 
7. सप्तमी तिथि : श्री कालरात्रि पूजा
 
8. अष्टमी तिथि : श्री महागौरी पूजा, महा अष्टमी पूजा, सरस्वती पूजा
 
9. नवमी तिथि : चैत्र नवरात्रि : श्री रामनवमी, शारदीय नवरात्रि : श्री सिद्धिदात्री पूजा, महानवमी पूजा, आयुध पूजा। 

देखें वीडियो 
ये भी पढ़ें
नवरात्रि के नौ दिनों में करें हर समस्या को दूर, पढ़ें विशेष मंत्र