गुड़ी पड़वा से शुरू हो रही है 8 दिन की चैत्र नवरात्रि, हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी, जानिए फल
chaitra navratri 2025 date: चैत्र प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इसी दिन से चैत्र माह की नवरात्रि भी प्रारंभ होती है। चैत्र माह की नवरात्रि 30 मार्च 2025 रविवार से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल को इसका समापन होगा।
8 दिन की नवरात्रि: चैत्र नवरात्रि इस बार 8 दिन की ही रहेगी। 6 अप्रैल को रामनवमी के साथ ही इसका समापन हो जाएगा। 5 अप्रैल को अष्टमी और 6 अप्रैल को रामनवमी रहेगी। नवरात्रि का पारण यानी व्रत खोलना 7 अप्रैल को सुबह रहेगा।
गज पर सवार होकर आ रही माताजी: गज यानि हाथी। इस बार अम्बे माता हाथी पर सवार होकर आ रही है। कहा जा रहा है कि इससे वर्षा अच्छी होगी। यह किसानों के लिए शुभ है। फसल उत्पादन बढ़ेगा।
साधना का काल: चैत्र माह में कई लोग तंत्र साधना भी कहते हैं। इस काल को सिद्धियों के लिए अच्छा काल माना जाता है। साधकों की मनोकामना पूर्ण होगी और उनके जीवन में सुख समृद्धि आएगी।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।