Last Modified: बगदाद ,
गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (17:03 IST)
इराक में फंसी भारतीय नर्सें घायल
बगदाद। खबर हैं कि इराक के मोसुल शहर में फंसी कुछ नर्सें विस्फोट में घायल हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि इराक गृहयुद्ध की आग में जल रहा है और आतंकवादी खुलेआम सड़कों पर मौत का खेल खेल रहे हैं।
एक जानकारी के मुताबिक इराक के मोसुल में भारत की नर्सें फंसी हुई हैं। आईएसआईएस के लोग उन्हें अस्पताल से कहीं ओर ले जा रहे थे। तभी नर्सों की बस के पास एक धमाका हुआ, जिसमें कई नर्सों के घायल होने का समाचार है।