मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. WINTER CHILL GRIPS MOST OF NORTHERN INDIA; RED ALERT FOR DELHI, 5 MORE STATES
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 दिसंबर 2019 (09:14 IST)

Weather Prediction : कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, Delhi-NCR में Visibility हुई शून्य, कई ट्रेनें रद्द, नए साल के पहले दिन बारिश के साथ पड़ सकते हैं ओले

Weather Prediction : कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, Delhi-NCR में Visibility हुई शून्य, कई ट्रेनें रद्द, नए साल के पहले दिन बारिश के साथ पड़ सकते हैं ओले - WINTER CHILL GRIPS MOST OF NORTHERN INDIA; RED ALERT FOR DELHI, 5 MORE STATES
नई दिल्ली। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली सहित कई राज्यों में कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है।
 
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी शून्य हो गई है। घने कोहरे के कारण का असर विमानों और ट्रेनों पर पड़ा है।‍ फ्लाइट्स लेट हो रही हैं, वहीं ट्रेनों के समय बदले गए हैं।
 
लो विजिबलिटी के कारण उत्तर रेलवे की 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर 3 फ्लाइट्स लेट चल रही हैं। मौसम विभाग ने ठंड के मद्देनजर रविवार को 8 राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया।
 
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भीषण सर्दी को लेकर चेतावनी जारी की गई। मौसम विभाग के मुताबिक 1 जनवरी से कई राज्यों में बारिश हो सकती है।
 
मौसम विभाग मुताबिक दिल्ली में सोमवार से हवा की दिशा बदलने का अनुमान है। ऐसे में दिल्लीवासियों को शीतलहर से थोड़ी राहत के आसार हैं।
 
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि नए साल के पहले दिन दिल्ली, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें
आप का ऐलान, फिर चुनाव जीते तो 200 यूनिट तक बिजली 5 साल तक मिलेगी मुफ्त