• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Whatsapp का नया फीचर 'Dark mode', यूजर्स को होगा यह बड़ा फायदा...
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मार्च 2020 (10:19 IST)

Whatsapp का नया फीचर 'Dark mode', यूजर्स को होगा यह बड़ा फायदा...

Dark mode | Whatsapp का नया फीचर 'Dark mode', यूजर्स को होगा यह बड़ा फायदा...
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने अपने सभी यूजर्स के लिए डार्क मोड (Dark mode) फीचर जारी कर दिया है। इस फीचर का यूजर्स को कई दिनों से इंतजार था। Whatsapp डार्क मोड फीचर आईफोन और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस लोगो का कलर ब्लैक है।

कंपनी ने इसे 3 मार्च को जारी किया है। इस फीचर का लोगों को काफी वक्त से इंतजार था। से ही लोग इसका इंतजार कर रहे थे। कंपनी इस फीचर के जरिए उपभोक्ताओं को ज्यादा बेहतर और रिफ्रेश एहसास प्रदान करना चाहती है।

Whatsapp का ये फीचर कम रोशनी में बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है, जिससे यूजर्स की आंखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता है। इसे बेहतर तरीके से Whatsapp की यूआई के साथ डिजाइन किया है। इसमें उस रंग का चुनाव किया है, जिसकी मदद से यूजर्स की आंख पर कम से कम प्रभाव पड़े और कम थकावट का एहसास हो।

Whatsapp डार्क मोड में न सिर्फ चैट हेड बल्कि चैट बैक ग्राउंड भी डार्क हो जाएगा। हालांकि इसमें कई रंगों का इस्तेमाल किया है, जो आपके कॉन्टैक्ट के अनुसार नजर आएंगे यानी अलग-अलग नाम से लोगों का कॉन्टैक्ट एक ग्रुप में अलग-अलग रंग में नजर आएगा। कंपनी ने इसमें ब्लैक और डार्क ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया है।
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त का वीडियो वायरल, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा घेरे में