गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. WFI Chief Brij Bhushan Singh said on FIR, I am not running anywhere
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (08:19 IST)

FIR पर बोले WFI चीफ बृजभूषण सिंह, कहीं भाग नहीं रहा हूं, प्रियंका गांधी पहुंची पहलवानों से मिलने

FIR पर बोले WFI चीफ बृजभूषण सिंह, कहीं भाग नहीं रहा हूं, प्रियंका गांधी पहुंची पहलवानों से मिलने - WFI Chief Brij Bhushan Singh said on FIR, I am not running anywhere
Wrestlers Protests: दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में शुक्रवार को दो FIR दर्ज की गई है। इनमें पहली FIR एक अवयस्क पहलवान के आरोपों पर पॉक्सो कानून के तहत दर्ज की गई, जबकि दूसरी मर्यादा को ठेस पहुंचाने को लेकर है।

बता दें कि पहलवानों को नेताओं का समर्थन मिल रहा है। शनिवार को प्रियंका गांधी पहलवानों से मिलने पहुंची। इसके पहले दीपेन्द्र हुड्डा पहुंचे थे। अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पहलवानों से मिलने की बात कही है।

इसी बीच भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच शुक्रवार को कहा कि वह एफआईआर दर्ज करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का ‘स्वागत’ करते हैं, क्योंकि उन्हें कानून में विश्वास है और वे आरोपों की जांच करने में हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे कहीं भाग नहीं रहे हैं।

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कहा, ‘देखिए मैं न्यायपालिका के निर्णय से खुश और बेहद प्रसन्न हूं। दिल्ली पुलिस को जांच मिली है। मैं कहीं भाग नहीं रहा। अपने घर पर ही हूं। जांच में जहां भी सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं। न्यायपालिका से बड़ा कोई नहीं है इस देश में। मैं भी न्यायपालिका से बड़ा नहीं हूं

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, एफआईआर लिखने का आदेश हुआ है। मैं सुप्रीम कोर्ट से बड़ा नहीं हूं। मैं उस फैसले का स्वागत करता हूं। जब ओवरसाइट कमेटी बनी थी, तब भी मैंने सवाल नहीं उठाया था। मैंने हर नियम कानून को माना था। इन लोगों को इंतजार करना चाहिए था। इंतजार नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट गए। सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और ये फैसला लिया’ उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने ऊपर भरोसा है। अपने कर्म पर भरोसा है। मैंने किसी के साथ कोई गलत नहीं किया है। मुझे इंसाफ मिलेगा’
इधर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के इस सांसद को उनके सभी पदों से हटाए जाने तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। पहलवान बजरंग पुनिया ने मीडिया को बताया कि दिल्ली पुलिस प्रदर्शन से हटने के लिए दबाव बना रही है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Poonch Terror Attack : आतंकियों की मदद में शामिल 6 लोग, खाना-पानी भी दिया