मुंबई सहित पश्चिम तटीय इलाकों में बढ़ेगी बारिश
नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम मानसून के पहले से अधिक सक्रिय होने के कारण तटीय कर्नाटक, गोवा और दक्षिण महाराष्ट्र में अगले दो दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग ने आठ से 12 जून तक कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों में मछुआरों को नौ और दस जून को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून कल से मुंबई सहित उत्तरी महाराष्ट्र में सक्रिय हो सकता है। इसकी वजह से इन इलाकों में 12 जून तक भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है।
इन इलाकों में 12 जून के बाद बारिश में कमी आएगी। इसके अलावा अगले 24 से 48 घंटों में छत्तीसगढ़, उड़ीसा और तटीय आंध्र प्रदेश तथा पूर्व में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में मानसून की सक्रियता के लिए हालात मुफीद होंगे।
विभाग ने आठ से 12 जून तक कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे तक की गति से तेज हवाएं चलने की आशंका व्यक्त करते हुए मछुआरों को नौ और दस जून को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है। (भाषा)