मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update 8 december
Last Updated : सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (11:50 IST)

कश्मीर से हिमाचल तक कड़ाके की सर्दी, इन राज्यों में बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन

कश्मीर से हिमाचल तक कड़ाके की सर्दी, इन राज्यों में बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन - weather update 8 december
weather update : जम्मू कश्मीर से हिमाचल प्रदेश तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई स्थानों पर पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
 
श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग, कुपवाड़ा और कोकरनाग समेत पूरे कश्मीर में सर्दी का असर दिखाई दे रहा है। बारामूला के तंगमर्ग में रस्सियों पर बर्फ जम गई। मौसम विभाग ने कहा कि 8 और 9 दिसंबर को जम्मू संभाग के कुछ मैदानी तथा पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। अधिकारियों ने कहा कि 10 से 14 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 15 से 16 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना है।
 
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना : आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
 
राजस्थान में शीतलहर का असर : राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है। चूरू, सीकर, माउंट आबू समेत कई स्थानों पर का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। मौसम विभाग ने 9 दिसंबर तक गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू और झुंझुनूं में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। 
 
बंगाल में कैसा रहेगा मौसम : आईएमडी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के कुछ हिस्सों में 10 दिसंबर तक हल्की बारिश या हिमपात की संभावना है। पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। राज्य के दक्षिणी भाग में पश्चिमी मिदनापुर, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुरा, पूर्बा और पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया जिलों में 9 दिसंबर को एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में दार्जिलिंग शहर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो राज्य में सबसे कम रहा, पुरुलिया 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ दूसरा सबसे ठंडा स्थान रहा।
edited by : Nrapendra Gupta