मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update : 27 august
Written By
Last Modified: रविवार, 27 अगस्त 2023 (08:37 IST)

मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक, 23 राज्यों में बारिश की संभावना

मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक, 23 राज्यों में बारिश की संभावना - weather update : 27 august
Weather Update : बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत देश के 23 राज्यों में रविवार को बारिश की संभावना है। एक ट्रफ रेखा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से उत्तरपूर्वी खाड़ी बंगाल तक फैली हुई है। मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक की स्थिति बनी हुई है। अगले ‍कुछ दिनों तक राज्य में तेज बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
 
पिछले 24 घंटों में कहां बरसा पानी : पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और गोवा में मध्यम से भारी बारिश हुई। कोंकण क्षेत्र, तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के तलहटी इलाकों और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम : अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
क्या चांद पर है एलियंस? 53 साल से अमेरिका ने क्यों नहीं भेजा मानव मिशन?