गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update : 25 september
Written By
Last Modified: रविवार, 25 सितम्बर 2022 (07:47 IST)

यूपी में भारी बारिश से 18 की मौत, अगले 24 घंटों में कहां गिरेगा पानी?

यूपी में भारी बारिश से 18 की मौत, अगले 24 घंटों में कहां गिरेगा पानी? - weather update : 25 september
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने, डूबने और बोरवेल में गिरने की विभिन्न घटनाओं में पिछले दो दिनों में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में शनिवार को लगातार तीसरे दिन बारिश होने के कारण कई स्थानों पर जलभराव हो गया। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन तक और बारिश का अनुमान जताया है।
 
24 घंटों में यहां गिरा पानी : पिछले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा, दिल्ली के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, असम और आंतरिक ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।
 
यूपी में वर्षाजन्य हादसों में 18 की मौत : उत्तरप्रदेश में भारी बारिश के कारण 5 लोगों की मौत हो गई। इसमें मुजफ्फरनगर में 2 और फतेहपुर, अलीगढ़ तथा गोरखपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। बिजली गिरने से प्रयागराज में 3 और चंदौली, सीतापुर, अलीगढ़ और हरदोई में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, फतेहपुर, आगरा और अमेठी में 1-1 व्यक्ति मारा गया। मथुरा में बोरवेल में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि सुल्तानपुर में सांप के काटने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई।
 
बाढ़ के खतरे को देखते हुए राज्य के 44 जिलों में राहत एवं बचाव कार्य में 67 दलों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है।
 
दिल्ली में अगले 2 दिन भी बारिश का अलर्ट : दिल्ली में शनिवार को बारिश का दौर जारी रहा। सफदरजंग वेधशाला ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के बाद छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, 'राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिन में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है।'
 
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (हिंडन वायु सेना अड्डा, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हुई।
 
कैसा रहेगा अगले 24 घंटों में मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
पंजाब के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बाकी पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।
ये भी पढ़ें
पानी में डूबने से अंकिता भंडारी की मौत, शरीर पर थे चोट के निशान, पीएम रिपोर्ट पर उठे सवाल