दिल्ली में भारी बारिश से सड़कें लबालब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
weather update : उत्तरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना समेत कई राज्यों में मंगलवार को बारिश का दौर जारी है। गंगा समेत कई नदियां उफान पर है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में मंगलवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि अन्य कई राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है और इसके प्रभाव से अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्व-मध्य भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर अगले 2-3 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
दिल्ली एनसीआर में मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई। मिंटो रोड, आईटीओ, आश्रम ब्रिज, शास्त्री पार्क, गीता पार्क समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। जलभराव से यातायात पर पड़ा असर। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के कारण गंगा और यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई। उत्तराखंड में भी भूस्खलन के चलते बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही।
हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश से आ रहे श्रद्धालुओं का एक दल सोमवार को भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे में जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई। राज्य में जगह-जगह पहाड़ के टूट के गिरने से 100 से अधिक सड़कें बंद हैं। तेलंगाना के हैदराबाद में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ।
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। नाथद्वारा, धौलपुर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर में कई स्थानों पर बरसा पानी। पाली, करौली, जयपुर व दौसा में भी कई जगह बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताहांत कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में फिर भारी बारिश होने की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta