मेरा खून खौलता है, खून की एक-एक बूंद का हिसाब लेंगे...
जम्मू कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपोरा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए भीषण आतंकवादी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए विदेश राज्यमंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने कहा कि एक सिपाही होने के नाते मेरा खून खौलता है।
वीके सिंह ने कहा कि एक सिपाही और भारतीय नागरिक होने के नाते इस कायरतापूर्ण हमले से मेरा खून खौलता है। हम खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे। उन्होंने ट्वीट में कहा कि मैं शहीद बहादुर सैनिकों को सेल्यूट करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि कायरतापूर्वक हमले से मैं दु:खी हूं। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने कहा कि अवंतीपोरा से बुरी खबर आई है। इस बीच, गृहमंत्री राजनाथसिंह सीआरपीएफ के महानिदेशक से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है।