सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. VK Singh on Pulwama terrorist attack
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019 (17:59 IST)

मेरा खून खौलता है, खून की एक-एक बूंद का हिसाब लेंगे...

मेरा खून खौलता है, खून की एक-एक बूंद का हिसाब लेंगे... - VK Singh  on Pulwama terrorist attack
जम्मू कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपोरा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए भीषण आतंकवादी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए विदेश राज्यमंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने कहा कि एक सिपाही होने के नाते मेरा खून खौलता है। 
 
वीके सिंह ने कहा कि एक सिपाही और भारतीय नागरिक होने के नाते इस कायरतापूर्ण हमले से मेरा खून खौलता है। हम खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे। उन्होंने ट्‍वीट में कहा कि मैं शहीद बहादुर सैनिकों को सेल्यूट करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। 
 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्‍वीट करके कहा कि कायरतापूर्वक हमले से मैं दु:खी हूं। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने कहा कि अवंतीपोरा से बुरी खबर आई है। इस बीच, गृहमंत्री राजनाथसिंह सीआरपीएफ के महानिदेशक से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है। 
ये भी पढ़ें
पुलवामा आतंकवादी हमला, देश में गुस्सा भड़का, हमें चाहिए बदला...