बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. terrorist attack in Pulwama
Written By सुरेश डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (12:09 IST)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 2019 का सबसे बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला, फोटो देखकर दहल जाएंगे...

Jammu kashmir
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपुरा के गौरीपुरा में सीआरपीएफ जवानों की बस पर आत्मघाती हमला कर दिया। हादसे में 44 जवान शहीद हो गए और तीन दर्जन के लगभग सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। 
 
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। हताहतों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। आईईडी विस्फोट में कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
 
काफिले में 2500 सुरक्षाकर्मी और 70 वाहन शामिल थे। काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था।
 
इस तरह दिया आतंकी हमले को अंजाम : आतंकियों ने इस इलाके में पहले हाइवे पर लगाई आईईडी में ब्लास्ट किया और फिर सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर ऑटोमैटिक हथियारों से जबरदस्त गोलीबारी की।
 
आत्मघाती हमलावर था आदिल अहमद डार : जैश-ए-मुहम्मद नामक आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि यह एक कार बम फिदायीन हमला था, जिसे गुंडी बाग पुलवामा के आदिल अहमद डार ने अंजाम दिया। उसने अपने आपको भी उड़ा लिया था।