• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Unnao scandal CBI, MLA Kuldeep Sengar
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अगस्त 2019 (13:10 IST)

उन्नाव कांड : कुलदीप सिंह सेंगर के 17 ठिकानों पर CBI की छापेमारी

उन्नाव कांड : कुलदीप सिंह सेंगर के 17 ठिकानों पर CBI की छापेमारी - Unnao scandal CBI, MLA Kuldeep Sengar
नई दिल्ली। उन्नाव बलात्कार पीड़िता के दुर्घटना मामले में सीबीआई (CBI) ने कई स्थानों पर छापे मारे हैं। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी की विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई है क्योंकि अभियान अभी जारी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 17 स्थानों पर छापे मारे गए हैं।
 
रविवार को आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर और उसके करीबियों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने लखनऊ, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर में एक साथ कार्रवाई की। एक टीम कुलदीप के आवास पर भी पहुंची। इससे पूर्व शनिवार को सीबीआई ने सीतापुर जेल में उससे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान कुलदीप के मिलने वाले लोगों की लिस्ट भी खंगाली गई।
गौरतलब है कि 30 जुलाई को रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बलात्कार पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़िता के परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई। पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हैं।
 
बलात्कार मामले में भाजपा विधायक कुलदीपसिंह सेंगर आरोपी हैं। सीबीआई ने हादसे के सिलसिले में भी सेंगर के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पत्रकार की मौत के मामले में आईएएस अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा