• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. K. Mohammad Bashir
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अगस्त 2019 (14:06 IST)

पत्रकार की मौत के मामले में आईएएस अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

K. Mohammad Bashir। पत्रकार की मौत के मामले में आईएएस अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा - K. Mohammad Bashir
तिरुवनंतपुरम। पत्रकार की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आईएएस अधिकारी पर कथित तौर पर नशे में अपनी गाड़ी से पत्रकार की मोटरसाइकल में टक्कर मारने का आरोप है।
 
पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय इन आईएएस अधिकारी को भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) और 304 (गैरइरादतन हत्या के लिए दंड) के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्हें गुरुवार को केरल मंत्रिमंडल ने सर्वेक्षण निदेशक नियुक्त किया था।
 
एक जांच अधिकारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट अस्पताल आए, जहां वे भर्ती हैं और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि वेंकटरमन डॉक्टरों की सलाह पर अभी अस्तपाल में रहेंगे। इस हादसे में वे भी घायल हो गए।
 
वेंकटरमन एक डॉक्टर हैं और वे मेडिकल के प्रतिभावान छात्र रहे हैं। उन्होंने कथित तौर पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मलयालम अखबार 'सिराज' के ब्यूरो प्रमुख के. मोहम्मद बशीर (35) की मोटरसाइकल में टक्कर मार दी। उस समय पत्रकार काम से घर लौट रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आजम खान के खिलाफ जमीन हथियाने को लेकर 27 मामले दर्ज