शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर पीयूष गोयल और उद्धव ठाकरे के बीच 'ट्‍विटर वॉर'
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मई 2020 (12:00 IST)

श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर पीयूष गोयल और उद्धव ठाकरे के बीच 'ट्‍विटर वॉर'

Piyush Goyal | श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर पीयूष गोयल और उद्धव ठाकरे के बीच 'ट्‍विटर वॉर'
नई दिल्ली। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर केंद्र और राज्य के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा रेलमंत्री पीयूष गोयल ने एक-दूसरे पर निशाना साधा।
 
उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि मांग करने के बावजूद रेलवे राज्य को पर्याप्त संख्या में ट्रेनें नहीं उपलब्ध करा रहा है। ठाकरे ने राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने प्रवासियों को घर पहुंचाने की खातिर राज्य के लिए प्रतिदिन 80 प्रवासी स्पेशल ट्रेनों की मांग की थी, लेकिन उसे सिर्फ 40 ट्रेनें ही मिल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य ने इन ट्रेनों के लिए 85 करोड़ रुपए अदा किए हैं।
इस पर गोयल ने एक ट्वीट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि उम्मीद है कि पहले की तरह ट्रेनों को स्टेशन पर आने के बाद, वापस खाली नहीं जाना पड़े। आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि आपको जितनी ट्रेनेंचाहिए, व उपलब्ध होंगी।
 
एक अन्य ट्‍वीट में गोयल ने कहा कि कल हम महाराष्ट्र से 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें देने के लिए तैयार हैं। आपने बताया कि आपके पास श्रमिकों की सूची तैयार है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी निर्धारित जानकारी जैसे कि कहां से ट्रेन चलेगी, यात्रियों की ट्रेनों के हिसाब से सूची, उनका मेडिकल सर्टिफिकेट और कहां ट्रेन जानी है, यह सब सूचना अगले 1 घंटे में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पहुंचाने की कृपा करें जिससे कि हम ट्रेनों की योजना समय पर बना सकें।
 
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि दु:ख की बात है कि डेढ़ घंटे हो गए हैं, पर महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे के महाप्रबंधक, मध्य रेल को कल की 125 ट्रेनों की निर्धारित जानकारी ही नहीं दी है। ट्रेन की योजना बनाने में समय लगता है और हम नहीं चाहते कि ट्रेनें स्टेशन पर आकर खाली खड़ी रहें। इसलिए पूरी जानकारी के बिना प्लान करना असंभव है।
ये भी पढ़ें
जब अपने ‘रूममेट दोस्‍त’ को पहचान कर गले लगा ल‍िया सोनू सूद ने