• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Train accident in Amritsar
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (08:19 IST)

दशहरे पर अमृतसर में ट्रेन हादसा : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने ट्रेन ड्राइवर को दी क्लीन चिट

दशहरे पर अमृतसर में ट्रेन हादसा : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने ट्रेन ड्राइवर को दी क्लीन चिट - Train accident in Amritsar
पंजाब के अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने देर घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा यह समय राजनीति करने का नहीं है। मेरी संवेदनाएं मृतक परिवारों के साथ है।
 
हालांकि रेल प्रशासन की लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें रेलवे की कोई गलती नहीं है। रेलवे प्रशासन को इस तरह के कोई आयोजन की जानकारी नहीं थी। सिन्हा ने कहा कि रेलवे ट्रैक के करीब इस तरह का आयोजन करना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि ड्राइवर को पहले से निर्देश रहते हैं कि,  जहां ट्रैक के अनुसार ड्राइवर को गति कम या अधिक चलाने की अनुमति होती है।
 
रावण दहन के दौरान अमृतसर के जौड़ा फाटक के करीब बड़ा रेल हादसा हुआ। इसमें 60 से अधिक लोगों की मौत हुई। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की और रेलवे प्रशासन की सबसे पहली प्राथमिकता घायलों को इलाज मुहैया कराना और पीड़ितों को मदद पहुंचाना है।
ये भी पढ़ें
Amritsar train accident : रेलवे ने जारी किए पीड़ितों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर