दशहरे पर अमृतसर में ट्रेन हादसा : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने ट्रेन ड्राइवर को दी क्लीन चिट
पंजाब के अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने देर घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा यह समय राजनीति करने का नहीं है। मेरी संवेदनाएं मृतक परिवारों के साथ है।
हालांकि रेल प्रशासन की लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें रेलवे की कोई गलती नहीं है। रेलवे प्रशासन को इस तरह के कोई आयोजन की जानकारी नहीं थी। सिन्हा ने कहा कि रेलवे ट्रैक के करीब इस तरह का आयोजन करना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि ड्राइवर को पहले से निर्देश रहते हैं कि, जहां ट्रैक के अनुसार ड्राइवर को गति कम या अधिक चलाने की अनुमति होती है।
रावण दहन के दौरान अमृतसर के जौड़ा फाटक के करीब बड़ा रेल हादसा हुआ। इसमें 60 से अधिक लोगों की मौत हुई। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की और रेलवे प्रशासन की सबसे पहली प्राथमिकता घायलों को इलाज मुहैया कराना और पीड़ितों को मदद पहुंचाना है।