सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amritsar train accident
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (17:11 IST)

Amritsar train accident : रेलवे ने जारी किए पीड़ितों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर

Amritsar train accident : रेलवे ने जारी किए पीड़ितों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर - Amritsar train accident
रेलवे ने अमृतसर में ट्रेन हादसे के पीड़ितों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक 01832223171 और 01832564485 नंबरों पर फोन करके हादसे के बारे में जानकारी ली जा सकती है।


मनावला स्टेशन का फोन नंबर 0183-2440024, 0183-2402927 और फिरोजपुर का हेल्पलाइन नंबर 01632-1072। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार की शाम एक भीषण हादसा हो गया। रावण दहन देख रहे लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए।

इसमें कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई और 51 अन्य घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और त्योहार के दिन देशभर में गम और गुस्से का माहौल है।