शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Train-18
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 जनवरी 2019 (00:14 IST)

दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर ट्रेन-18 को मोदी जल्द दिखाएंगे हरी झंडी

दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर ट्रेन-18 को मोदी जल्द दिखाएंगे हरी झंडी - Train-18
नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी ही ट्रेन 18 को हरी झंडी दिखाएंगे। देश की सबसे तेजी से दौड़ने वाली यह ट्रेन दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर चलेगी।
 
 
रेल मंत्री ने कहा कि यह रेलगाड़ी 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत बनी है और देश में बुलेट ट्रेनों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी। गोयल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर ट्रेन 18 की शुरुआत करेंगे...इसकी गति अधिकतम है। मेक इन इंडिया पहल के तहत इसको भारतीय कारखाने में डिजाइन किया गया है।
 
गोयल ने सार्वजनिक उपक्रम कॉनकोर के कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। गोयल ने कहा कि यह ट्रेन 8 घंटे में दिल्ली से वाराणसी का सफर तय करेगी। यह समय इस मार्ग पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन से डेढ़ गुणा तेज होगा। रेल मंत्री ने कहा, बुलेट ट्रेनों की दिशा में यह पहला छोटा कदम होगा। 
 
उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने पिछले साढ़े चार साल में कई पहल की हैं और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुराने डिब्बे (कोच) को पूरी तरह से बंद कर दिया है और उसकी जगह एलएचबी डिब्बे पेश किए हैं। 
 
गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे पूरी तरह से बिजली से चलने वाली दुनिया की पहली रेलवे में से एक होगी। परिवहन क्षेत्र को बढ़ाने के उद्देश्य से एक रेल विश्वविद्यालय भी शुरू किया गया है। 
 
इससे पहले गोयल ने कहा था कि ट्रेन 18 में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं है। इसमें वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरे जैसी चीजें लगी हैं। यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से 750 किलोमीटर के मार्ग को तय करेगी।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड सितारों ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, करण जौहर ने जताई यह उम्मीद...