• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Trai gives a month for consumers to choose channels
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018 (07:48 IST)

ट्राई के इस फैसले से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, चैनल चुनने के लिए मिला एक महीने का समय

ट्राई के इस फैसले से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, चैनल चुनने के लिए मिला एक महीने का समय - Trai gives a month for consumers to choose channels
नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने उपभोक्ताओं को नई नियामक व्यवस्था के तहत चैनल चुनने के लिए एक महीने यानी 31 जनवरी तक का समय दिया है। ट्राई ने प्रसारण और केबल सेवाओं के लिए नया फ्रेमवर्क बनाया है।
 
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सचिव एस के गुप्ता ने बताया, 'हमने गुरुवार को प्रसारकों, डीटीएच ऑपरेटरों और एमएसओ (मल्टी-सिस्टम ऑपरेटरों) के साथ एक बैठक की। सभी ने नए नियमों को लागू करने की अपनी तत्परता की पुष्टि की।'
 
हालांकि, उन्होंने अनुरोध किया कि ग्राहकों को कुछ और समय दिया जाए ताकि वे सुगम और व्यवधान मुक्त सेवा के लिए विकल्पों का चयन कर सकें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, अब एप के जरिए मामले सुलझाएगी यूपी पुलिस