• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Tough action against arsonists: Javdekar
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 3 मई 2016 (08:34 IST)

जंगल में आग लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई-जावडेकर

जंगल में आग लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई-जावडेकर - Tough action against arsonists: Javdekar
नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के संबंध में सोमवार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जानबूझकर आग लगाने की घटना हुई है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

जावडेकर ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और उन सभी राज्यों को सतर्क कर दिया गया है, जहां वन क्षेत्र हैं। सरकार सभी पहलुओं से आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जंगलों में जानबूझकर आग लगाने के आरोप में चार लोगों को पौड़ी में गिरफ्तार किया गया है।  
 
जावडेकर ने कहा कि आग पर अब काबू पाया जा सका है। रविवार को 1200 जगहों पर आग लगी थी लेकिन सोमवार को 60 जगहों पर ही आग थी। उन्होंने इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि पहाड़ों में घास को आग लगाना समास्या का समाधान नहीं है, इससे केवल प्राकृतिक संसाधन नष्ट होते हैं। (वार्ता)