गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Toll tax will be expensive from April 1
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 मार्च 2022 (10:32 IST)

बड़ी खबर, 1 अप्रैल से टोल टैक्स होगा महंगा, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी...

बड़ी खबर, 1 अप्रैल से टोल टैक्स होगा महंगा, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी... - Toll tax will be expensive from April 1
ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच देशभर में 1 अप्रैल से टोल टैक्‍स में बदलाव होगा। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर 1 अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है।

खबरों के अनुसार, हर वित्तीय वर्ष में NHAI टोल टैक्स में संशोधन करता है। नतीजतन 1 अप्रैल की रात 12 बजे से राष्ट्रीय राजमार्गों पर आना-जाना महंगा हो जाएगा। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली से जुड़े ज्यादातर राजमार्गों पर टोल टैक्स में कम से कम 10 फीसदी की वृद्धि की गई है।

कुछ कमर्शियल वाहनों पर यह वृद्धि 50 फीसदी तक हुई है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरी के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल टैक्स को 10 रुपए से बढ़ाकर 65 रुपए कर दिया है।

विभाग ने हल्के वाहनों की लागत में प्रति वाहन 10 रुपए और वाणिज्यिक वाहनों के लिए 65 रुपए की वृद्धि की है। कार वालों पर कम से कम 5 रुपए का अतिरिक्त टैक्स पड़ेगा। नोएडा-आगरा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और मेरठ-हरिद्वार हाईवे पर अभी टोल दरों में वृद्धि नहीं की गई है।

गाजियाबाद में डासना से दुहाई के बीच अब 10 की बजाए 15 रुपए टोल देना होगा। बिजनौर के नगीना से काशीपुर (उत्तराखंड) तक कार के 75 की बजाए 80 रुपए देने होंगे। हल्के मालवाहक वाहनों को नगीना से काशीपुर तक 130 रुपए, बस-ट्रक को 270 रुपए चुकाने होंगे।
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 127 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17500 के पार