सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Ramdev furious over journalist's question
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मार्च 2022 (23:57 IST)

सवाल से भड़के रामदेव, हां मैंने कहा था, अब नहीं देता जवाब, पूंछ पाड़ेगा मेरी?

योग गुरु स्वामी रामदेव
नई दिल्ली। किसी समय सस्ते पेट्रोल की बात करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव हरियाणा के करनाल में एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए। पत्रकार के सवाल करने पर उन्होंने कहा कि नहीं देता जवाब, पूंछ पाड़ेगा (उखाड़ेगा) मेरी?
 
दरअसल, पत्रकार ने बाबा को उनकी ही पुरानी बातों को याद दिला दी, जब उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार बनने की स्थिति में पेट्रोल-डीजल 40 रुपए प्रतिलीटर और रसोई गैस सिलेंडर 300 रुपए में मिलेगा। पहले तो रामदेव ने पत्रकारों के सवालों को टालने की कोशिश की, जब वह नहीं माना तो रामदेव भड़क गए। 
उन्होंने कहा कि हां, मैंने कहा था, अब कै पूंछ पाड़ेगा मेरी? मीडियाकर्मी के एक अन्य सवाल के जवाब रामदेव ने कहा कि मैंने  तेरे प्रश्नों का उत्तर देने का ठेका नहीं लिया है। पत्रकार को नसीहत देते हुए बाबा ने कहा कि थोड़ा सभ्य बनना सीखो। बाबा तो यहां तक कह गए कि अब चुप हो जा, नहीं तो ठीक नहीं होगा।
 
बाबा रामदेव बुधवार को करनाल शहर में स्थित एसबी मिशन स्कूल की शाखा अभेद शक्ति सदन में अपने मित्र महाराज अभेदानंद से मिलने पहुंचे। इसी दौरान कुछ पत्रकारों ने उनसे सवाल कर लिए और बाबा रामदेव बुरी तरह भड़क गए।