बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. time of Delhi metro on Deepawali
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 नवंबर 2020 (08:04 IST)

बड़ी खबर, दीपावली पर दिल्ली मेट्रो का समय बदला

Deepawali
नई दिल्ली। दीपावली के कारण शनिवार को दिल्ली की सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम सेवा शनिवार को रात 10 बजे तक उपलब्ध होगी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक बयान में कहा कि दीपावली पर्व के कारण 14 नवंबर को आखिरी मेट्रो ट्रेन सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी।

इन स्टेशनों में शहीद स्थल- न्यू बस अड्डा, रिठाला, समयपुर बादली, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, द्वारका सेक्टर-21, वैशाली, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, मुंडका, कश्मीरी गेट, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), मजलिस पार्क, शिव विहार, बॉटनिकल गार्डन, जनकपुरी (पश्चिम), नयी दिल्ली और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन शामिल हैं।

मेट्रो इकाई ने कहा कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं शनिवार को हमेशा की तरह सभी लाइनों पर सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से चलेंगी। (भाषा)