ये मोदी जी और पार्टी के खिलाफ साजिश है, मुझे मोहरा बनाया : बृज भूषण सिंह शरण
-केजरीवाल और प्रियंका गांधी क्यों आ गए
-नाबालिग को जांच कमेटी के सामने क्यों पेश नहीं किया गया
-दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया, सुप्रीम कोर्ट चले गए
-ये पार्टी और मोदी जी के खिलाफ साजिश है
Brij bhusan case : यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे WFI चीफ बृजभूषण सिंह ने शनिवार को गोंडा में प्रेसवार्ता की। बृज भूषण सिंह शरण ने प्रेसवार्ता में कहा, मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरी आस्था है। मेरे पास एफआईआर की कॉपी अभी आई नहीं है। लेकिन जांच एजेंसी पर मुझे पूरा भरोसा है। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं। जांच में सहयोग करुंगा। मुझे पहले भी भरोसा था। सुप्रीम कोर्ट से ऊपर देश में कोई भी नहीं हो सकता। मुझे और मेरे समर्थकों को जांच और न्याय पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि मुझे विनेश फोगाट की कृपा से नहीं, जनता की वजह से पद मिला है और एक बार नहीं कई बार मिला है। ये सिर्फ राजनीतिक साजिश है।
मेरा परिवार परेशान है : उन्होंने कहा, पिछले कई महीनों से मुझे गाली पर गाली और आरोप पर आरोप लग रहे हैं। इससे मुझे और मेरे परिवार को कष्ट होता है। इसलिए शीघ्र ही जांच कर के जो भी कार्रवाई बनती हो, वो करना चाहिए। मुझे देश की न्याय प्रक्रिया पर भरोसा है, इसलिए अलग से मुझे कुछ नहीं कहना है।
नाबालिग को पेश क्यों नहीं करते : इन लोगों के बयान हमेशा बदलते रहते हैं। मेरा लगभग कार्यकाल खत्म हो चुका है। चुनाव संपन्न होना है, चुनाव होते ही मेरा कार्यकाल खत्म हो जाएगा। लेकिन इन पहलवानों की डिमांड लगातार बदल रही है। इनको जांच कमेटी में कोई आरोप सिद्ध नहीं हो रहे हैं तो ये लोग सुप्रीम कोर्ट में नया मामला लेकर चले गए। अगर कोई नाबालिग है तो उसे जांच कमेटी के सामने क्यों पेश नहीं कर रहे हैं। जांच कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने से पहले ही ये सुप्रीम कोर्ट चले गए।
पार्टी के खिलाफ राजनीतिक साजिश है : बृजभूषण सिंह ने कहा कि हरियाणा में एक ही अखाड़ा और एक ही खिलाड़ी क्यों है। दूसरे लोगों को आगे क्यों नहीं बढाया जाता है। 12 साल से ऐसा हो रहा है। इसकी शिकायत लेकर कभी कोई कहीं नहीं गए। अब क्यों खेल मंत्रालय के खिलाफ हो गए। क्यों मोदी जी के खिलाफ हो गए। क्यों केजरीवाल के पास चले गए। क्यों प्रियंका गांधी मिलने आ गई। दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार कर लेते। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट जाते। ये हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, मैं बहाना हूं, मैं सिर्फ मोहरा हूं। ये राजनीतिक साजिश है और मुझे मोहरा बनाया जा रहा है। लेकिन मुझे न्याय पर पूरा यकीन है।
Edited by navin rangiyal